वेटरनरी विश्वविद्यालय में शीघ्र होगी 82 नवीन पदों पर भर्तियां

वेटरनरी विश्वविद्यालय में शीघ्र होगी 82 नवीन पदों पर भर्तियां
WhatsApp Channel Join Now
वेटरनरी विश्वविद्यालय में शीघ्र होगी 82 नवीन पदों पर भर्तियां


बीकानेर, 24 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा सहायक प्रोफेसर, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं विषय विशेषज्ञों के 82 विभिन्न पदों पर नवीन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

कुलपति प्रो सतीश के. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में लम्बे समय से चल रहे मानव संसाधन की कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों एवं विभिन्न इकाइयों में 77 सहायक प्रोफेसरों, 2 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं 3 विषय विशेषज्ञों के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा मानव संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। इन भर्तियों से उपलब्ध कुशल मानव संसाधन से विश्वविद्यालय के शिक्षण, शोध एवं प्रसार कार्यों को संबल मिलेगा। अभ्यर्थी पद, शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org से प्राप्त कर सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story