पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय के तीन सौ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से
जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय के तीन सौ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 20 फरवरी से किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है।
आयोग सचिव ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।