बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान शुरु, नौ बजे तक 7.96 प्रतिशत वोट पड़े
जयपुर, 8 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द गांव में एक पोलिंग बूथ पर बुधवार सात बजे से पुनर्मतदान शुरु हुआ। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। सुबह नौ बजे तक एक बूथ पर 7.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग शुरू होने के साथ बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई। प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि मतदान दिवस 26 अप्रैल को चौहटन विधानसभा के बूथ नंबर 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुनर्मतदान किया जा रहा है। पोलिंग बुधवार को सुबह 7 बजे शुरू हुई। इस बूथ पर 1294 वोटर्स है, जो अपने मत का दोबारा प्रयोग करेंगे। 26 अप्रैल को वोटिंग के दिन यहां पर कुल 1294 में से 1120 वोट पड़े थे। 86.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बुधवार सुबह से महिलाओं और पुरुषों में दोबारा वोट देने के लिए उत्साह नजर आया। बूथ पर सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लग गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान तिथि पर मतदान बूथ पर पंजीकृत समस्त कार्यरत एवं कामगार मतदाताओं के लिए संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। बूथ स्थल पर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधवा खुर्द में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस मतदान बूथ की वेबकास्टिंग की जा रही है।
गुप्ता ने बताया कि मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में किया जाएगा। सामग्री संग्रहण के तुरन्त पश्चात बुधवार को रात्रि 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर स्थित जिला निर्वाचन कक्ष में मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा (स्क्रुटनी) का कार्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थीगण एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।