बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर आठ को पुनर्मतदान

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर आठ को पुनर्मतदान
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर आठ को पुनर्मतदान


जयपुर, 6 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधवा खुर्द बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 8 मई को सुबह सात से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं। मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर इस बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को इस बूथ पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव भेजा। इसके क्रम में आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात 27 अप्रैल को संपादित संवीक्षा प्रक्रिया जो भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवक्षकों एवं अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की गई थी, के दौरान इस प्रकार की कोई शिकायत अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा नहीं की गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौहटन (बाड़मेर) के इस बूथ पर 26 अप्रैल को मतदान कराने वाले मतदान दल के चार सदस्यों को जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) बाड़मेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वेबकास्टिंग वेन्डर के प्रतिनिधि के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इऩ पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story