जयपुर में 13 से 15 सितंबर को होगा आरडीटीएम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में 13 से 15 सितंबर को होगा आरडीटीएम का आयोजन


जयपुर , 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान की धरोहरों, शाही महलों, अद्वितीय वास्तुकला, समृद्ध विरासत, राजसी सजावट और भव्य शादियों के साथ-साथ प्रदेश के पारंपरिक रिवाजों को प्रमोट करने व बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) प्रयासरत है। इस सिलसिले में एफएचटीआर की ओर से 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) को सफल बनाना है जिसके लिए राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन किया गया। चौथे आरडीटीएम की थीम 'वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट' तय की गई है। आरडीटीएम 2024 में 200 से ज्यादा स्टॉल्स होंगी, जहां 600 से ज़्यादा प्रॉपर्टीज़ शोकेस की जायेंगी। हर स्टॉल पर 7-8 प्रॉपर्टी शोकेस होंगी, 1300 से अधिक बायर्स और मार्ट के दौरान 7 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावनाएं जताई जा रही है।

ट्रैवल मार्ट के दौरान जहां एक ओर सभी टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल प्लानर्स के स्टॉल्स एक हॉल में लगाए जाएंगे वहीं दूसरी ओर एक हॉल सिर्फ वेडिंग प्लानर्स के लिए डेडिकेटेड रहेगा। इसके फलस्वरूप भविष्य में शादी की योजनाएं बनाने वाले परिवारों को न सिर्फ वेडिंग प्लान करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने का मौका मिलेगा बल्कि वह शादी से जुड़े समस्त फंक्शन्स को प्लान करने में भी एक्सपर्ट्स से जानकारी ले पाएंगे। वहीं एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 16 जुलाई को कुम्भलगढ़ स्थित महुआ बाग रिसॉर्ट में ‘वेडिंग इन इंडिया – अपॉर्चुनिटी इन राजस्थान’ विषय पर इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया साथ ही सवाल-जवाब का सिलसिला भी जारी रहा। जाहिर है राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन्स को विकसित करने के उद्देश्य से एफएचटीआर द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें पीएम मोदी के विजनानुसार राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस के नाम से पहचान दिलाना भी शामिल है।

पर्यटन विभाग में संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने कहा कि कुंभलगढ़, एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है, लोग यहां छुट्टियों व शादियों के लिए आना पसंद कर रहे हैं। राजस्थान में आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स से यही अनुरोध रहेगा कि प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता के साथ छेड़-छाड़ न की जाए। साथ ही यहां के होटल एसोसिएशन इसके अस्तित्व को बनाए रखें और विजिटर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए प्रयासरत रहें इसी से सरकार का विजन साकार हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story