आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक कुमावत ने पदभार संभाला, बिहाणी के फैसलों को रद्द किया

WhatsApp Channel Join Now
आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक कुमावत ने पदभार संभाला, बिहाणी के फैसलों को रद्द किया


जयपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी के संयोजक (कन्वीनर) दीनदयाल कुमावत ने पदभार संभालते ही जयदीप बिहाणी के फैसलों को रद्द कर दिया। कुमावत ने कहा कि मुझ से पहले एडहॉक कमेटी के कन्वीनर रहे जयदीप बिहाणी विधायक भी हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी व्यस्तता के चलते कन्वीनर पद से इस्तीफा दिया था।

रविवार को संयोजक (कन्वीनर) दीनदयाल कुमावत वाली एडहॉक कमेटी ने आरसीए एकेडमी में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद बैठक की। बैठक में आरसीए की सभी पूर्व कमेटियों, सब कमेटियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पूर्व आरसीए संयोजक की ओर से बिना एडहॉक कमेटी सदस्यों की सहमति से नियुक्त किए गए लोकपाल और एथिक्स अधिकारी की नियुक्ति को भी रद्द किया गया है। दरअसल, सरकार ने बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को आरसीए की एडहॉक कमेटी से हटाकर बीजेपी नेता दीनदयाल कुमावत को एडहॉक कमेटी का कन्वीनर बनाया था।

दीनदयाल कुमावत ने कहा कि आरसीए में अब सिर्फ क्रिकेट ही खेला जाएगा। अब किसी तरह का विवाद या राजनीति की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी। अब से पहले जितने भी विवाद हुए थे। वह सभी अब समाप्त हो चुके हैं। अब हमारा सारा फोकस सिर्फ क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास में है। इसके लिए हम कैलेंडर के अनुरूप ही क्रिकेट गतिविधियों का संचालन भी करेंगे। संयोजक (कन्वीनर) ने कहा कि भले ही सरकार ने हमें आरसीए के चुनाव कराने के लिए यह जिम्मेदारी दी है, लेकिन इस बीच क्रिकेट गतिविधियों का संचालन भी बेहद जरूरी है। इसलिए हम उनके संचालन के लिए भी काम करेंगे। रणजी मैच से लेकर अंडर- 23, 19 और 16 जैसे टूर्नामेंट का आयोजन बेहद जरूरी है। उनके लिए ग्राउंड से लेकर अन्य संचालन गतिविधियों के साथ ही जिला संघों के चुनाव जैसी तमाम प्रक्रिया को अब हम पांच एडहॉक कमेटी के सदस्य मिलकर ही चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले जिन-जिन जिला संघों के चुनाव लंबित चल रहे हैं। उनकी जानकारी जुटाएंगे। जहां कोर्ट में मामला विचाराधीन है, उसे भी समझेंगे। उसके बाद सभी जिलों में चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करने के साथ ही हम RCA के लंबित चल रहे चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story