फरवरी से अप्रैल 2024 तक चलेगी आरबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं

फरवरी से अप्रैल 2024 तक चलेगी आरबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
WhatsApp Channel Join Now
फरवरी से अप्रैल 2024 तक चलेगी आरबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं


जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अभी तक विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की है। आरबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की हैं।

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। बीएसईआर 2024 बोर्ड परीक्षा की पहली पारी जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पारी दोपहर 12:45 बजे से शाम चार बजे के बीच होगी। पहली पारी की परीक्षा का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पारी के पेपर दोपहर 12.45 से शाम चार बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

2024 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए विस्तृत विषयवार कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में जारी की जाएगी। जबकि, पाठ्यक्रम पहले ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले साल कुल 10 लाख 66 हजार 300 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 फीसदी था। लड़कियों ने 91.31 फीसदी के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं, 89.78 फीसदी लड़के पास हुए थे। साल 2023 में साइंस स्ट्रीम में 95.65 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 96.60 फीसदी छात्र पास हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story