भारत में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है- रघुराम राजन

भारत में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है- रघुराम राजन
WhatsApp Channel Join Now
भारत में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है- रघुराम राजन


जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है। पिछले दस सालों में रोजगार का ग्राफ गिरा है।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अलग-अलग राज्यों में हो रही ईडी कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक खतरा है। सिर्फ विपक्षियों को जेल में डाल देने से ही सब कुछ नहीं होगा। अगर विपक्षी ही जेल में होंगे तो फिर हमारे पास क्या चॉइस रहेगी। यह मामला सिर्फ पॉलिटिशियन के लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए है। चुनाव से पहले ईडी को सक्रिय करना अच्छी बात नहीं है।

राजन ने कहा कि देशभर में एजुकेशन सिस्टम को लेकर भी कोई पॉलिसी तैयार होनी चाहिए। ताकि, स्टूडेंट्स को यह पता हो कि उन्हें यहां तक पढ़ने से इस तरह की जॉब और पैकेज मिलेगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो एजुकेशन के लिए भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्राइवेट ही नहीं सरकारी स्कूलों में भी एजुकेशन सिस्टम में सुधार होना चाहिए। क्योंकि, अधिकतर लोग सरकारी स्कूल होने के बावजूद अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लगातार बिगड़ रहे हालात के लिए बेरोजगारी एक बड़ी वजह है। ऐसे में हमें देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story