रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा

रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा
WhatsApp Channel Join Now
रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा


बाड़मेर, 3 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद बाड़मेर के शिव से विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव-2024 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो पी.एस.ओ. (एक वर्दीधारी व एक सादा वर्दी) लगाने के एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने निर्देश जारी किए है।

पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) राजस्थान के पत्रांक के संदर्भ में यह निर्देश जारी किए गए हैं। आदेशानुसार कांस्टेबल तखत सिंह जो पूर्व में तैनात को सादावर्दी में तथा कांस्टेबल रतनसिंह को वर्दीधारी के रुप में लगाया गया है। रतनसिंह को मय छोटे हथियार के शुक्रवार को कार्यमुक्त कर रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसओ ड्यूटी के लिए रवाना कर पालना से इस कार्यालय को अवगत कराने की बात कही गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story