श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दशहरा में धूं धूं कर जल उठा रावण
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में मंगलवार को दशहरा पर्व की धूम रही। मंदिर परिसर के मथुरा गार्डन में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया गया और बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक दशानन के 45 फुट लंबे और कुंभकरण के 35 फुट लंबे पुतलों का दहन किया गया। रामलीला में वाल्मीकि रामायण के प्रथम भाग से ऐतिहासिक राक्षसी तड़का का वध और मारीच सुबाहु वध का शानदार मंचन करते हुए 30 से भी अधिक कलाकारों ने मन मोह लिया ।मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी की झालरों से भव्य सजावट कर सजाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासन दास एवं राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शुभ्रा सिंह ने की। मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि ऐतिहासिक रामलीला का मंचन भव्य रूप से किया गया। शुरुआत में नालंदा कला केंद्र के कलाकारों ने दक्षिण भारतीय नृत्य भरतनाट्यम की विशेष भाव भंगिमाओ में शानदार प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्य मंदिर से भगवान की पालकी यात्रा भी आकर्षण का केंद्र रही।
इसके बाद ऐतिहासिक रामलीला के इंचार्ज गरुड़ पंडित दास के संयोजन में वाल्मीकि रामायण का मंचन शुरू हुआ। बालकांड के प्रसिद्ध लव-कुश से रामजी का संवाद और रामायण काल की ऐतिहासिक राक्षसी ताड़का के वध और मारीच सुबाहु वध का शानदार मंचन मंत्रमुग्ध कर गया। शानदार संवाद अदायगी से रामायण का बालकांड सजीव हो उठा। इस अवसर पर रामायण के मंचन के साथ नाम रामायण, हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन और महा आरती विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में रावण के 45 फीट ऊंचे पुतले और कुंभकरण के 35 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक रावण एवं कुंभकरण के पतले धूं धूं कर जल उठे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने उपस्थित रहकर रामलीला का आनंद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।