चार सूत्रीय मांग को लेकर राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन
अलवर, 30 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति जिला अलवर के आव्हान पर 1 अगस्त से वितरण व्यबस्था बंद रहेगी। चार सूत्री मांग को लेकर बंद रहेगा। जिसमें मानदेय बढ़ाने एवं छीजत प्रणाली लागू करने की मांग सहित अन्य मांग को लेकर राशन डीलरों ने मिनी सचिवालय तक रैली निकाल जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
संघ के पूर्व शहर अध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता ने बताया कि आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना देने की मांग को लेकर जिला क्लेक्टर को ज्ञापन सौपा है। राशन डीलर कि प्रमुख मांग हैं राशन विक्रेता की प्रति माह 30 हजार रुपए की मानदेय निश्चित की जाए, गेहूं वितरण में 2 प्रतिशत छीजत का प्रावधान किया जाए, पहले का बकाया कमीशन देने और घर घर डिलेवरी एफआर योजना को कैंसिल किया जाये। इस दौरान राशन डीलरो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मांग की। उन्होंने चेतवानी दी की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिलेभर के राशन डीलर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।