राठौड़ ने संभाला राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। शनिवार सुबह वे जयपुर एयरपोर्ट से बाइक रैली के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां पूजा-पाठ के साथ उन्होंने चार्ज संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मदन राठौड़ काे मिठाई खिलाई। वहीं राठौड़ ने भी सीएम भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मुंह मीठा कराया।
इससे पूर्व नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक-दूसरे का साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री, विधायक और पार्टी कर्यकर्ता माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।