तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह यात्रा पहुंची चित्तौड़, 20 ट्रेन हुई बुक
चित्तौडग़ढ़, 26 दिसम्बर(हि.स.)। क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना करने वाले और समाज के महापुरूष तनसिंह के जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर निकाली जा रही यात्रा मंगलवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंची। यात्रा का क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। पांच हजार किलोमीटर तक चलने वाली यात्रा विभिन्न प्रांतों से होकर दिल्ली पहुंचेगी।
यात्रा में चल रहे महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि स्वर्गीय तनसिंह का जन्म महापुरूषों की कड़ी में हुआ और क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना करने से उनसे लाखों लोग जुड़े। उन्होंने आह्वान किया कि उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हीरक जयंती के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेवाड़ और मारवाड़ से बीस ट्रेन बुक की जा चुकी, जो 28 जनवरी को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि हीरक जयंती का विशाल आयोजन जिसमें पांच राज्यों से लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचेंगे।
इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए चन्द्रभान सिंह आक्या ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ से एक ट्रेन बुक की जा चुकी है और वाहनों की मांग के अनुसार वाहनों की उपलब्धता कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाला समाज है। इसलिए संस्थापक तनसिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे काम करते रहेंगे। इससे पूर्व स्व. तनसिंह के गांव जैसलमेर के बैरसियाला से शुरु हुई यात्रा चित्तौडग़ढ़ पहुंची। यहां विभिन्न प्रतिनिधियों ने उसका स्वागत किया और बताया कि यात्रा के माध्यम से आए पीले चावल घर-घर पहुंचाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।