आरएएस भर्ती 2021ः साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी पुनर्गणना के लिए 15 से कर सकेंगे आवेदन
अजमेर, 13 दिसंबर(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के 17 नवंबर 2023 को जारी साक्षात्कार परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परिणाम में सफल रहे अभ्यर्थी प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड के अंतर्गत इंस्ट्रक्शन,लिंक कॉलम में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। पुनर्गणना के लिए रुपए 25 प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। ऑफलाइन प्रस्तुत किए गए प्रार्थना-पत्र व शुल्क को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के भर्ती नियम 1999 के नियम 18(1) में उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की पुनर्गणना का ही प्रावधान है। इसमें उत्तर पुस्किाओं के पुनर्मूल्यांकन को अनुमत नहीं किया जाने के कारण पुनर्मूल्यांकन संभव नहीं होगा।
प्राध्यापक एग्रीकल्चर विषय के 50 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के एग्रीकल्चर विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 14 जुलाई 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 50 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
पशु चिकित्सा अधिकारी पद के साक्षात्कार 19 से 21 दिसंबर तक होंगे
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती 2019 के पदों के साक्षात्कार का पांचवा चरण 19 से 21 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि पांचवे चरण में 162 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।