आरएएस 2021 के 17 नवम्बर तक चलेंगे साक्षात्कार
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के अंतिम चरण के लिए साक्षात्कार-पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तारीख अपलोड कर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग के अनुसार अंतिम चरण के साक्षात्कार 6 से 17 नवंबर तक होंगे।
अभ्यर्थियों के अंतिम चरण में 297 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किए जाएंगे। आयोग ने साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाने के लिए कहा है। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है। इस वजह से उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेज लेकर आने होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।