पांच सालों में दुष्कर्म की घटनाओं ने किया राजस्थान को शर्मसार : डॉ. अलका गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
पांच सालों में दुष्कर्म की घटनाओं ने किया राजस्थान को शर्मसार : डॉ. अलका गुर्जर


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि राज्य में पूरे पांच सालों तक महिलाओं की इज्जत लुटती रही लेकिन सत्ता के मद में डूबी कांग्रेस सरकार और उसके मुखिया अशोक गहलोत कान बंद कर सोते रहे। बीकानेर में एक गैंगरेप के बाद एक युवती की आत्महत्या महिला सुरक्षा की बात करने वाली कांग्रेस सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी। इसके साथ ही जयपुर में नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर राजस्थान को शर्मसार कर दिया है।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि बीकानेर में कुछ युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। लगातार ब्लैकमेल किए जाने से परेशान पीड़िता ने सुसाइड नोट में तीन आरोपियों के नाम लिखकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले पीड़िता ने अपनी छोटी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी। छोटी बहन ने खाजूवाला में अपने पिता को फोन कर बीकानेर बुलाया और युवती के आत्महत्या करने की जानकारी दी। इसी प्रकार जयपुर में दौसा की दो बहनों से गैंगरेप किया गया है। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी ने मिलने बुलाया था। जयपुर आने पर दोस्त से मिलवाने के बहाने फ्लैट पर ले गया और दोनों बहनों से रेप किया।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि यह तो एक ही दिन की घटना है जबकि राज्य में पिछले पांच सालों तक रोजाना गैंगरेप और महिला अत्याचार के मामलों में बढोतरी हुई है। पिछले तीन वर्षों में ही राज्य में 3368 नाबालिग बच्चियां हैवानों का शिकार हुई है। इसमें भीलवाडा में खेत में पशु चराने गई एक बालिका को तो दुष्कर्मियों ने जिंदा ही भट्टी में जला दिया था। वहीं प्रतापगढ में एक युवती को नग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया था। मुख्यमंत्री के शासन संभालने के कुछ दिनों बाद ही 2019 में अपने मंगेतर के साथ बाजार जा रही युवती को रोककर पांच युवकों ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था। इसके अलावा प्रदेश में वर्ष 2021 में महिलाओं से दुष्कर्म के 5310, 2022 में 6337 तथा इस वर्ष अगस्त तक 7093 मामले दर्ज हुए है।

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ आए दिन हो रही हैवानियत राज्य सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। सरकार और उसके नुमाईंदे पांच सालों तक जनता के बीच अपनी जवाबदेही से बचते रहे लेकिन अब चुनावों के समय जनता इस कांग्रेस सरकार के महिलाओं की एक- एक चीख का हिसाब लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story