प्रागपुरा में दुष्कर्म और मारपीट का मामला: कांग्रेस की चार सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट

प्रागपुरा में दुष्कर्म और मारपीट का मामला: कांग्रेस की चार सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
प्रागपुरा में दुष्कर्म और मारपीट का मामला: कांग्रेस की चार सदस्यीय कमेटी देगी रिपोर्ट


जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर जिले के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रागपुरा की युवती के साथ दुष्कर्म और उसके भाई के साथ मारपीट की घटना समाचार-पत्रों में प्रकाशित हुई है। जिसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट में राजस्थान प्रदेश कमेटी को प्रस्तुत करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो पीड़िता और उसके परिवार वालों से मिलकर वस्तुस्थिति और घटना की रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कमेटी को अवगत कराऐगी।

राजस्थान प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस कमेटी सदस्य में पूर्व मंत्री डॉ.रघु शर्मा, पूर्व चेयरमैन आरटीडीसी धमेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान बाल संरक्षण अधिकार आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story