रणथंभौर में बाघिन रिद्धि के शावक ने पेड़ पर चढ़कर दिखाया कौशल

WhatsApp Channel Join Now
रणथंभौर में बाघिन रिद्धि के शावक ने पेड़ पर चढ़कर दिखाया कौशल


सवाई माधोपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में इन दिनों आकर्षक नजारा सामने आ रहा है। यहां सुप्रसिद्ध बाघिन रिद्धि अपने शावकों को प्राकृतिक परिवेश में आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग दे रही है। इसी क्रम में मंगलवार शाम को पर्यटकों ने ऐसा दृश्य देखा, जिसने सफारी को यादगार बना दिया।

रणथंभौर के जोन नंबर-4 में शाम की सफारी के दौरान मलिक तालाब क्षेत्र में बाघिन रिद्धि अपने दोनों शावकों के साथ दिखाई दी। इसी दौरान एक शावक तालाब के पास स्थित पेड़ पर फुर्ती से चढ़ गया और करीब दस मिनट तक ऊपर ही रहा। नीचे बैठी बाघिन रिद्धि पूरे समय शावक पर नजर रखे रही। कुछ देर बाद शावक ने पेड़ से नीचे छलांग लगाई। इस दृश्य को देखकर सफारी पर गए पर्यटक उत्साह से भर उठे और कई लोगों ने इस पल को कैमरे और मोबाइल में कैद किया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कम उम्र में बाघ शावक पेड़ों पर आसानी से चढ़ सकते हैं, लेकिन शरीर का वजन बढ़ने के साथ यह क्षमता धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। ऐसे में शावक का पेड़ पर चढ़ना कम ही देखने को मिलता है।

वन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रणथंभौर की यह बाघिन T-124 के नाम से चिन्हित है। करीब सात वर्ष की रिद्धि का जन्म वर्ष 2018 के अक्टूबर-नवंबर माह में हुआ था और वह चर्चित बाघिन ऐरोहेड (T-84) की संतान है। उसका क्षेत्र मुख्य रूप से जोन-3 और जोन-4 तक फैला हुआ है। रिद्धि दूसरी बार मां बनी है और फिलहाल अपने दूसरे ब्यात के दोनों शावकों को जंगल में शिकार और सुरक्षित जीवन से जुड़े कौशल सिखा रही है। दोनों शावकों की उम्र लगभग ढाई वर्ष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story