बदले मार्ग से चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस

WhatsApp Channel Join Now
बदले मार्ग से चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस


जोधपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर-मदार जंक्शन स्टेशनों के मध्य प्रगति पर चल रहे तकनीकी कार्यों के चलते रानीखेत एक्सप्रेस को एक ट्रिप के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अजमेर-मदार जंक्शन रेल खंड में किमी संख्या 44 पर आरयूबी निर्माण के लिए एलएचएस कार्य किए जाने के कारण आवश्यक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के कारण रानीखेत एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। उपरोक्त ब्लॉक के कारण 11 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर की जगह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन मार्ग के अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन, मकराना, डेगाना और मेड़ता रोड जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह 12 दिसंबर को जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस भी अपने नियमित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तन अवधि में ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल तथा अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story