जैसलमेर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और मंडोर सुपरफास्ट नहीं जाएगी जयपुर

जैसलमेर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और मंडोर सुपरफास्ट नहीं जाएगी जयपुर
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और मंडोर सुपरफास्ट नहीं जाएगी जयपुर


जैसलमेर, 27 मई (हि.स.)। जयपुर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य प्रगति पर होने के कारण मंडोर सुपरफास्ट और जैसलमेर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से 71 दिनों तक बदले मार्ग से चलेगी। दोनों ट्रेन इस अवधि में जयपुर नहीं जाएगी। इनका रूट रींगस-रेवाड़ी रहेगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म के री-डेवलपमेंट का काम प्रगति पर होने के कारण इन ट्रेनों को जयपुर की बजाय परिवर्तित मार्गों से गंतव्य स्टेशनों तक चलाया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण कार्य के चलते ट्रेन 22996/22995,जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक आवागमन में 71 दिनों तक निर्धारित मार्ग वाया फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से चलाई जाएगी। ट्रेन परिवर्तित मार्ग में फुलेरा-रींगस-श्रीमाधोपुर-नीमकाथाना-नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रानीखेत एक्सप्रेस 71 ट्रिप बदले रुट पर चलेगी

डीआरएम ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 15014/15013,काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन भी आवागमन में 28 मई से 7 अगस्त तक प्रभावित रहेगा। इसके तहत ट्रेन 15014,काठगोदाम से 28 मई से 6 अगस्त तथा वापसी में ट्रेन 15013, जैसलमेर से 29 मई से 7 अगस्त तक कुल 71 ट्रिप आवागमन में निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन मार्ग परिवर्तन की अवधि में आवागमन के दौरान रेनवाल-रींगस-श्रीमाधोपुर-नीमकाथाना-नारनौल-फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story