रंधावा, डोटासरा व टीकाराम जूली 27 फरवरी को बीकानेर में, कांग्रेस कर रही एक्टिव मोड में कार्य
बीकानेर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 27 फरवरी को बीकानेर आएंगे।
कांग्रेस के जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि जनसंवाद सभा की तैयारियों के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारियों ने अपने प्रभार क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क कर आगामी 27 फरवरी के जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर रंधावा, डोटासरा, जूली के बीकानेर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में बीकानेर पहुंचने की अपील की।
इसी क्रम में ज़िला कांग्रेस के लूनकरणसर ब्लॉक प्रभारी महिपाल सारस्वत व रामप्रताप सियाग द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आज पीसीसी महासचिव एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में शिव मंदिर जाट धर्मार्थ ट्रस्ट में रखी गई, जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को जनसंवाद कार्यक्रम में आमन्त्रित किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लेखराम भादू ने की।
इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए पीसीसी महासचिव डॉ मूंड ने कहा कि आगामी 27 फ़रवरी को बीकानेर में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी को मज़बूत कर एकजुटता दिखाते हुए हमें पार्टी को क्षेत्र में बढ़त दिलाते हुए विजयी बनाना है। मीटिंग के आख़िर में पंजाब - हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन में पुलिस दमन से शहीद हुए किसानों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।