श्रीरामनवमी पर शोभायात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

श्रीरामनवमी पर शोभायात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
श्रीरामनवमी पर शोभायात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री


जोधपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत श्रीरामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए और नई सड़क घंटाघर के बाहर धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ राम दरबार के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

शेखावत ने कहा कि भगवान श्रीराम के अयोध्या में विराजने के बाद प्रथम बार रामनवमी को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह है। शेखावत ने सभी को श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीरामनवमी महोत्सव समिति ने भव्य झांकियां निकालीं। समिति के अध्यक्ष संदीप काबरा के सनिध्य आयोजित समारोह में अनेक वरिष्ठजन, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शेखावत नागेश्वर नगर में महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story