मंदिर रामचंद्र जी में रामनवमी महोत्सव बुधवार को: 101 हवाई गर्जना के साथ राज्यपाल करेंगे महाआरती

मंदिर रामचंद्र जी में रामनवमी महोत्सव बुधवार को: 101 हवाई गर्जना के साथ राज्यपाल करेंगे महाआरती
WhatsApp Channel Join Now
मंदिर रामचंद्र जी में रामनवमी महोत्सव बुधवार को: 101 हवाई गर्जना के साथ राज्यपाल करेंगे महाआरती


जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। चांदपोल बाजार स्थित मंदिर रामचंद्र जी में रामनवमी महोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह 6 बजे मंगला से ही भक्तों का विशेष पूजा अर्चना के लिए आगमन शुरू हो जाएगा। बुधवार प्रातः मंगला दर्शन में मखमली सुनहरी पोशाक धारण कराई जायगी। वहीं 101 हवाई गर्जना के साथ राज्यपाल महा आरती करेंगे।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया बुधवार सुबह 11 बजे ठाकुर जी महाराज का पंचामृत अभिषेक पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शुरू किया जाएगा। इसके बाद दूध में इत्र, गुलाब, केशर, केवड़ा मिलाकर अभिषेक किया जाएगा। फिर दूध, घी, शहद, बूरा, घी, गुलाब जल, चंदन, केवड़ा, केशर, मोगरा, हल्दी,चंदन,केसर इत्यादि का जल से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद श्रृंगार किया जाएगा। राम दरबार को रत्न जड़ित जरदोजी लगी पोशाक पोशाक धारण करवाई जाएगी। हीरे, मोती, पन्ना, माणक, नीलम, सोना-चांदी के विशेष रजवाड़ी आभूषण धारण कराए जाएंगे। दोपहर 2.30 बजे आरती में पंजीरी और पंचामृत वितरण होगा। पंचामृत व पंजीरी का प्रसाद वितरण होगा। शाम 7 बजे 31000 दीपको से श्री रामलला की महा आरती की जाएगी। जिसमे हज़ारो भक्त भाग लेंगे। विशेष संत महंत इस आरती में भाग लेंगे। 10 बजे श्री राम कृष्ण जन्म समिति की तरफ से शोभायात्रा आगमन होगा जिसमें कई झांकियां होंगी। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही रामधुनी व बधाई उत्सव जारी रहेगा। मंदिर भक्त समाज,गोविंद गो सेवा परिवार,महिला भक्त समाज,राम कृष्ण जन्म समिति आदि बधाई उत्सव करेंगे। अगले दिन गुरूवार को सीताराम समाज की ओर से बधाई गान और उछाल उत्सव के साथ उत्सव का समापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story