रामराज्य महोत्सव के तहत 25 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार- शनिवार को होगी महाआरती

रामराज्य महोत्सव के तहत 25 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार- शनिवार को होगी महाआरती
WhatsApp Channel Join Now
रामराज्य महोत्सव के तहत 25 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार- शनिवार को होगी महाआरती


जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। रामराज्य महोत्सव के तहत रामज्योति वितरण केंद्र उर्मिल बसंत दुर्गापुरा में रामज्योति महोत्सव मनाया गया। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों ने सुदारकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया और अयोध्या से आई रामज्योति से महाआरती की। भजन संध्या द्वारा वातावरण को राम मय और भक्तिमय कर दिया।

रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवम मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि रामज्योति यात्रा के प्रांत संयोजक राकेश आशा मिश्रा के सानिध्य एवं समन्वयक रोशन चौधरी के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों ने रामधुनी के साथ महाआरती के साथ रामज्योति महोत्सव मनाया। पंचारिया ने बताया कि दीपावली के बाद अब जनवरी तक लगातार महाआरती के कार्यक्रम होंगे और रामजन्म भूमि पर रामलला का भव्य मंदिर पूर्णता की ओर है। इस उपलक्ष में सम्पूर्ण देश में वातावरण राममय हो रहा है और रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में जयपुर एवं प्रदेश में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ महाआरती का कार्यक्रम हो रहे हैं। अयोध्या से आई रामज्योति से राम लला की महा आरती की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story