राम मंदिर: शोभायात्रा के रूप में निकाली अक्षत कलश यात्रा
उदयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर में दीपावली मनाने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय अपने नजदीक के देवालय को राम मंदिर मानकर वहीं पर पूजा अर्चना व विभिन्न धार्मिक आयोजन के आग्रह के लिए आग्रह व निमंत्रण का अभियान उदयपुर में रविवार से शुरू हुआ। इसके तहत उदयपुर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की टोलियां मंदिरों, देवालयों, स्थानकों पर निमंत्रण देने पहुंचीं।
उदयपुर शहर के विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बेकनी पुलिया चौराहे से विक्रमादित्य चौराहे तक अक्षत कलश यात्रा शोभायात्रा के रूप में निकाली गयी। बस्ती संयोजक अजय बड़ाला ने बताया कि पूरे देश में हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए हर घर में अयोध्या से आये अक्षत भेंट कर 22 जनवरी को अपने घर पर केसरिया पताका फहराने व घरों के बाहर पांच दीपक जलाने का आग्रह किया जा रहा है।
सह संयोजक अर्जुन मेघवाल ने बताया कि शोभायात्रा का पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया व महिलाओं द्वारा अक्षय पात्र की पूजा अर्चना की गई। नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा के आगे डीजे पर बज रहे भगवान राम के भजनों पर महिला एवं कार्यकर्ता नाचते गाते चल रहे थे। सभी ने अपने गले में केसरिया दुपटट्ा व हाथों में केसरिया पताका लिये हुए चल रहे थे।
इससे पूर्व, शनिवार को उदयपुर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ के आराध्य भगवान एकलिंगनाथ के समक्ष अक्षत अर्पित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।