राम राज्य महोत्सवः सोडाला तेजाजी मंदिर में मंगलवार को पहुंचेगी अयोध्या की राम ज्योति

WhatsApp Channel Join Now
राम राज्य महोत्सवः सोडाला तेजाजी मंदिर में मंगलवार को पहुंचेगी अयोध्या की राम ज्योति


राम राज्य महोत्सवः सोडाला तेजाजी मंदिर में मंगलवार को पहुंचेगी अयोध्या की राम ज्योति


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। दीपावली के पर्व पर हर घर में अयोध्या की राम ज्योति पहुंचाने का लक्ष्य मानों लगभग पूरा होने वाला है। इस उपलक्ष्य पर मंगलवार 7 नवम्बर को वीर तेजाजी धाम सोडाला में राम राज्य महोत्सव राम ज्योति रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के महंत मूलचंद शर्मा के मार्गदर्शन में राम ज्योति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये राम ज्योति यात्रा सोडाला स्थित पिलर नंबर 120 से सजकर मुख्य मार्ग होते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश करेंगी। इस रथ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा और पुष्प वर्षा की जाएगी। यात्रा सायं 5 बजे से सायं साढ़े बजे निकाली जाएगी। जिसके बाद ये मंदिर प्रांगण में प्रवेश करेंगी।

गौरतलब है कि रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जयपुर एवम संपूर्ण राजस्थान सहित कई अन्य प्रांतों में रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें रामज्योति यात्रा कार्यक्रम द्वारा अयोध्या से रामज्योति लाई गई है और इसके तहत बीस अक्टूबर को अयोध्या जी के निज मंदिर रामलला के मुख्य पुजारी के कर कमलों से जयपुर से इक्कीस सदस्यों की टीम ने रामज्योति प्राप्त की एवम श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारी नृत्य गोपाल दास महाराज, जन्म भूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महाराज , कमल नयन महाराज एवम हनुमागढ़ी के मुख्य महंत प्रेमदास महाराज सहित कई संतो से आशीर्वाद लेकर यह जत्था अयोध्या से रवाना हुआ जिसे श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी श्रीगोपाल, राजेंद्र सिंह पंकज एवम वीएचपी के पदाधिकारी हरिशंकर ने धर्म ध्वजा दिखाकर रामज्योति रथ यात्रा का शुभारंभ कारसेवक पुरम के गुरुकुल के बालकों द्वारा मंत्रोचार के साथ किया, यह रामज्योति यात्रा चालीस घंटे का सफर करते हुए लखनऊ आगरा भरतपुर दौसा एवम बस्सी सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर रामज्योति वितरण करते हुए तेईस अक्टूबर को जयपुर पहुंचा और श्रीराम मंदिर आदर्शनगर में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ तथा दशहरा के दिन पहल करके सैंकड़ों रावण दहन रामज्योति से करके इतिहास रच दिया जो अब तक का अभिनव प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story