धौलपुर में 17 अप्रेल को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा

धौलपुर में 17 अप्रेल को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर में 17 अप्रेल को निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा


धौलपुर , 17 मार्च (हि.स.)। धौलपुर में राम नवमी के पर्व पर 17 अप्रेल को राम नवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रविवार को शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक का आयोजन भार्गव वाटिका में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक प्रोफेसर रामख्तयार सिंह ने की। बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर धौलपुर नगर में सभी भक्तों द्धारा शोभायात्रा निकाली जाती हैं। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर हर वर्ष एक संयोजक समाज के द्वारा तय किया जाता है। बैठक में सर्वसम्मति से समाज सेवी मुरारी लाल सिंघल को शोभा यात्रा का संयोजक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही गिरीश गर्ग को समिति का संरक्षक, वीरेंद्र त्यागी को सह संयोजक,संजय पहलवान को सुरक्षा प्रमुख तथा राम शर्मा को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। बैठक का संचालन अनुराग शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story