अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर का हर घर होगा रोशन
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। उसी दिन डूंगरपुर शहर में सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर शहर के हर घर को रोशन करते हुए 51 हजार दीपकों से पूरे शहर को दिवाली की तरह सजाया जाएगा।
सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और नगरपरिषद की ओर से रविवार को रामबोला मठ में पत्रकार वार्ता श्रीरामबोला मठ के मठाधिश्वर हरिकिशोर दास महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के रामबोला मठ में सनातन धर्म समिति, श्रीरामबोला मठ और डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी लोगों से इस दिन को दिवाली की तरह ही मनाने का आव्हान किया गया।
उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर डूंगरपुर शहर में रंगोलीयां बनाई जाएगी। वहीं, पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को रामबोला मठ में हनुमान चालीसा का पाठ, आरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को गोबर और मिट्ठी से बने 51 हजार दीपकों से शहर को रोशन किया जाएगा तथा शहर की हृदय स्थली गेपसागर झील में दीपदान और आतिशबाजी होगी। इसके अलावा सभी सनातनियों द्वारा अपने घर पर भगवा ध्वज लहराए जाएंगे और दीपक जलाए जाएंगे। 22 जनवरी को रामबोला मठ में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने आमजन को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।