राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण
WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण


जोधपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में जन्मभूमि पर राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को सार्थक कर देशभर में राममय वातावरण बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद तैयारियों में जुटा हुआ है। भारत माता मंदिर में मठ मंदिर ट्रस्ट संस्थान संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि सभी मंदिरों, मठ- आश्रमों, सार्वजनिक स्थानों पर ट्रस्ट संस्थाओं की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ी स्क्रीन लगा लाइव प्रसारण किया जाएगा। शाम को दिवाली की तरह दीपमालिका सजाने के साथ घर-घर दीप जलाने का आह्वान किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कहा कि आज राष्ट्र परम वैभव की ओर बढ़ रहा है। यह राष्ट्र की ताकत, स्वाभिमान, सनातन संस्कृति की जागरुकता से ही आया है। राम मंदिर का निर्माण प्राण प्रतिष्ठा से राष्ट्र का नवनिर्माण होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष डॉ. राम गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक प्रकाश जीरावाला थे। प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि अक्षत वितरण के लिए महानगर के सभी 18 प्रखंडों में कलश पूजन कर पहुंच गए हैं। अभियान के तहत 1 जनवरी से घर-घर में निमंत्रण दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story