(अपडेट) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देंगे घर घर निमंत्रण, 151 किलो पीले चावल तैयार
जयपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश एवं दुनिया में राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को मंदिर श्री चतुर्भुज जी मुहाना में स्थित रामज्योति वितरण केंद्र पर 151 किलो पीले चावल तैयार किये गए।
केंद्र प्रमुख राजेश शर्मा के सान्निध्य में चावल पीले किए गए जो राजस्थान के गांव गांव और घर घर वितरण करने के लिए भेजे जाएंगे।
जयपुर के प्रमुख 25 केंद्रों से 5100 किलो चावल पीले किये जायेंगे। आगामी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दीपक प्रज्वलित करने और राम महोत्सव मनाने के लिए घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस राम महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पीले चावल करके संपूर्ण राजस्थान में लगभग 36 हजार गांवों तक पहुंचाए जाएंगे।
रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जगदीश ए. पंचारिया ने बताया कि अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन पर 22 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे तक सीधा प्रसारण होगा।
इस अवसर पर रामज्योति यात्रा संयोजक प्रीतेश माथुर, एडवोकेट सतपाल सोनी, राजेश शर्मा, कैलाश शर्मा, जगमोहन शर्मा, राकेश शर्मा, गणपतलाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य उपस्थित थे।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।