रामज्योति पहुंची जयपुर: दिवाली पर होगें 80 से 100 करोड़ दीप प्रज्वलित
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दीपवली के पावन पर्व पर अयोध्या से आ रहीं रामज्योति गुलाबी नगरी जयपुर में पहुंच चुकी है। जिससे दीपावली पर करीब 80 से 100 करोड़ दीप प्रज्वलित कर एक नया इतिहास रचा जाएगा। रामराज्य चेरीटेबल ट्रस्ट के रामराज्य महोत्सव के तहत अयोध्या से रामज्योति लाकर रामराज्य महोत्सव मनाया जाएगा। रामज्योति यात्रा का शुभारम्भ गत बुधवार को किया गया था। जिसमें यात्रा वाहन का पूजन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ था।
रामराज्य महोत्सव के मुख्य संयोजन जगदीश ए पंचारिया ने बताया कि गत बुधवार को वैशाली स्थित राम ज्योति यात्रा अभियान की शुरूआत की गई थी। अयोध्या जा रहे वाहन एवं मुख्य दीपक का पूजन कर श्रीराम के उद्घोष के साथ रामज्योति वाहन को रवाना किया था। उन्होंने बताया कि 51 हजार मंदिरों में रामज्योति पहुंचाई जाएगी। ये रामज्योति सम्पूर्ण राजस्थान के मंदिरों से घरों -घरों में ले जाई जाएगी। मुख्य संरक्षक आशुतोष पंत ने बताया कि इस रामज्योति से प्रत्येक घर में 108 दीप प्रज्वलित किए जाऐंगे।
यहां होकर पहुंची रामज्योति जयपुर
यह यात्रा लखनऊ, आगरा, भरतपुर, दौसा और बस्सी होते हुए जयपुर पहुंची। जयपुर शहर में राजापार्क स्थित श्री राम मंदिर में चरण पादुका पूजन एवम महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं दशहरे में उसी ज्योति से रावण दहन होगा और दीपावली तक राजस्थान में हर जिला,हर गांव और इकाई स्तर तक इक्यावन हजार मंदिरों तक इस ज्योति को रामज्योति यात्रा की ओर से पहुंचाया जाएगा। लाखों परिवारों की ओर से दीपावली पर इसी ज्योति को अखंड रखकर दीपावली पर करोड़ों दीपक प्रज्ज्वलित करके दीपोत्सव और रामराज्य महोत्सव मनाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।