राम जानकी विवाह महोत्सव: श्री रामजी जनकपुर पधारे और बना-बनी उत्सव का आयोजन हुआ
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर में राम जानकी विवाह महोत्सव के तहत मंगलवार शाम को श्री राम जी जनकपुर पधारे। इस दौरान बना-बनी उत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर को जनकपुर का स्वरूप दिया गया, जहां कई तरह की दुकानें सजाई गई।
मंदिर महंत नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि महोत्सव के तहत शाम को श्रीराम और लक्ष्मण स्वरूप ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुर बाजार में घूमने निकले। इस दौरान बना-बनी उत्सव के तहत बधाई गान गाए गए। मंदिर महंत नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि रामजी लक्ष्मण के साथ जनकपुर पधारे और शाम को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीराम बना बनी उत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव में 29 नवंबर को पुष्प वाटिका प्रसंग साकार होगा। माता गौरी की पूजा की रस्म निभाई जाएगी और तीस नम्बर को धनुष यज्ञ व अयोध्या नगरी में विवाह निमंत्रण का आयोजन होगा। वहीं एक दिसंबर को श्री ठाकुरजी का सगाई तिलक समारोह व मेंहदी उत्सव, मटकोर पूजन आयोजन होगा। 2 दिसंबर को बारात निकासी, फेरे, भावरी उत्सव व सिंदूर दान और 3 दिसंबर को कंकन खुलाई, जुआं जूई, कंवर कलेवा, बारात विदाई, अवध में स्वागत का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।