प्रथम पूज्य को निमंत्रण के साथ राम -जानकी विवाह महोत्सव शुरू

प्रथम पूज्य को निमंत्रण के साथ राम -जानकी विवाह महोत्सव शुरू
WhatsApp Channel Join Now


प्रथम पूज्य को निमंत्रण के साथ राम -जानकी विवाह महोत्सव शुरू


जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। चांदपोल में स्थित रामचंद्र जी मंदिर में सोमवार को प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज को निमंत्रण देने के साथ ही रामजानकी विवाह का शुभारम्भ हुआ। श्रीराम विवाह के बधाई के पद गाए गए। मंगलवार को श्री ठाकुर जी जनकपुर जाएंगे। वहां भ्रमण उत्सव मनाया जाएगा।

मंदिर महंत नरेंद्र तिवाडी ने बताया कि विवाह उत्सव का समय प्रतिदिन शाम 6 बजे से 9 बजे तक रहेगा। ठाकुर जी की बारात जाट के कुए का रास्ता स्थित हलकारा भवन से तैयार होकर बैंड बाजे और लवाजमे के साथ मंदिर पहुंचेगी।श्रीरामजानकी विवाह उत्सव में सभी मनोरथ नगर दर्शन, पुष्प वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, गौरी पूजन पदों का गायन बक्सर की सखियां करेंगी। मिथलापुर की परंपरा से मंदिर परिवार के सदस्य आयोजन में शामिल होंगे। इसी कड़ी में तीन दिसंबर को कवर कलेवे का उत्सव मनाया जाएगा। श्रीराम जी को जनकपुर वाले 56 भोग जिमाएंगे। इसके बाद जनकपुर से विदाई होगी। अवधपुर में उनका स्वागत किया जाएगा। चार दिसम्बर को अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन के आगमन के अवसर पर पैसारा मिजमानी उत्सव मनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story