इस साल बाईस जनवरी को मनेगी राम दीपावली : राजाराम
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद् एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में जयपुर के सभी धर्म गुरु एवं महंत की बैठक शुक्रवार को हुई।
विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि जयपुर के सभी मंदिरों मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में 22 जनवरी को मंदिर परिसर में साज सजावट एवं मंदिर केंद्रित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर महानगर कार्यवाह चैन सिंह ने बताया कि जयपुर में भव्य रूप से दीपावली मनाई जाएगी। मंदिरों में सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ आदि किए जाएंगे। साथ ही कई जगहों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। बैठक मे मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा, काले हनुमान मंदिर महंत गोपाल दास महाराज समेत अन्य मंदिरों के महंत भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।