रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ
WhatsApp Channel Join Now
रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रताप गौरव केन्द्र में होगा अखण्ड राम चरित मानस पाठ


उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में राम चरित मानस का अखण्ड पाठ होगा। इसके साथ ही गौरव केन्द्र परिसर को सजाया जाएगा तथा 5100 दीयों की दीपमालिका समाकर आतिशबाजी भी की जाएगी। दो दिन तक होने वाले इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र दीयों से बना राम मंदिर का प्रतिरूप होगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ 21 जनवरी को केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में होगा। 21 जनवरी को सुबह 9 बजे राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू होगा। प्रताप गौरव केन्द्र से जुड़े सदस्यों सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की टोली अखण्ड राम चरित मानस पाठ करेगी।

यह अखण्ड पाठ 22 जनवरी सुबह 9 बजे तक चलेगा। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के साथ भजन-कीर्तन शुरू होंगे जो 11 बजे तक चलेंगे। इसके बाद 11 से एक बजे तक अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। इसके लिए वहां बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर भक्तिधाम में महाआरती होगी और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भक्तिधाम में विराजित आराध्यों के समक्ष 51 किलो लड्डू का भोग धराया जाएगा।

सक्सेना ने बताया कि 21 व 21 जनवरी को प्रताप गौरव केन्द्र परिसर को रोशनी से सजाया जाएगा। 22 जनवरी शाम को 5100 दीयों की दीपमालिका सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गौरव केन्द्र में कला के अनूठे उदाहरण के रूप में दीयों से राम मंदिर का प्रतिरूप बनाया जाएगा और दीयों से जय श्रीराम भी लिखा जाएगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक तीन दिन गौरव केन्द्र के दर्शन शुल्क में छूट रहेगी। गौरव केन्द्र के दर्शन 50 रुपये में किए जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story