जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांध गलत काम नहीं करने का लिया वचन

WhatsApp Channel Join Now
जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांध गलत काम नहीं करने का लिया वचन


अजमेर, 19 अगस्त (हि.स.)। सेंट्रल जेल में सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। यहां सजा काट रहे भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा तो दोनों की आंखें भर आई। बहनों ने इस मौके पर अपने भाई के रिहाई की दुआ भी मांगी। जेल की सलाखों के पीछे से भाइयों ने अपनी बहन के सुखी जीवन की कामना की।

सोमवार को रक्षा बंधन के पर्व पर सेंट्रल जेल के बाहर सुबह से ही बहनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सेंट्रल जेल प्रशासन ने कैदी भाइयों व उनकी बहनों के लिए विशेष इंतजाम किए। जेल व जिला पुलिस ने जेल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया। जेल के मुख्य द्वार पर जेल प्रशासन ने राखी बांधने की व्यवस्था की। सलाखों के पीछे बैठे भाई को बहन ने राखी बांध मिठाई खिलाई। जेल प्रहरी बहनों की ओर से लाई गई मिठाई व सामान को जांच करने के बाद भीतर जाने की इजाजत दे रहे थे।

चन्दरवरदाई नगर निवासी आशा तंवर ने बताया कि वह ब्यावर निवासी अपने भाई से मिलने के लिए आई और राखी बांधकर मिठाई खिलाई। इस दौरान उससे वचन लिया है कि आगे से वह कोई गलत काम नहीं करेगा। वह पिछले छह माह से बंद है। जेल अधीक्षक आरएन अन्तेश्वरन ने बताया कि जेल में रक्षाबंधन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story