कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए मुंबई में रोड शो
जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ शुक्रवार 30 अगस्त को महाराष्ट्र प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत, विकसित राजस्थान के प्रेरणादायी संकल्प के साथ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए मुंबई में रोड शो करेंगे।
इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की वेबसाइट भी शुरू की जाएगी। यह निवेशक सम्मेलन नाै दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक जयपुर में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।