राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया श्री रामनवमी का पोस्टर विमोचन
जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्र जी मंदिर में चल रहे नव दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव में श्री राम नाम महिमा का गुणगान किया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को मंदिर श्री रामचंद्र के महंत अभिषेक तिवाड़ी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से रामनवमी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कराया। महंत अभिषेक तिवाड़ी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को राम नवमी के कार्यक्रम का बारे में बताया। इसी के साथ उन्हे राम नवमी के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने श्री राम चंद्र जी से प्रदेश वासियों के कल्याण की प्रार्थना की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज सेवी गोकुल माहेश्वरी, एस एम एस अस्पताल में न्यूरोलॉजी के अध्यक्ष डॉक्टर भावना शर्मा भी उपस्थित रही।
हिंदुस्थान समाचार /दिनेश सैन/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।