राज्यसभा सांसद तिवाड़ी, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने एक साथ सुनी मन की बात

WhatsApp Channel Join Now
राज्यसभा सांसद तिवाड़ी, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने एक साथ सुनी मन की बात


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर सिविल लाइंस विधानसभा के बूथ संख्या 192, जयपुर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कटेवा नगर में हुआ।

कार्यक्रम संयोजक जय सिंह भगासरा ने बताया कि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने एक साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। मुख्य कार्यक्रम के बाद सिविल लाइंस क्षेत्र की 38 दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनमें होनहार विद्यार्थी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मोदी के मन की बात में सभी के मन की बात करते हैं। किसी में एक दो किसी में पांच दस गुण होते हैं लेकिन मोदी में सैकड़ों गुण हैं। मोदी मन की बात में बहुत बारीकी वाली चीजों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story