राजसमंद के मनीष दवे ने ‘यूनिटी मार्च’ में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now
राजसमंद के मनीष दवे ने ‘यूनिटी मार्च’ में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व


राजसमंद के मनीष दवे ने ‘यूनिटी मार्च’ में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व


राजसमंद, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजसमंद जिले के बामन टुकड़ा निवासी और नेशनल यूथ आइकॉन मनीष दवे ने भारत सरकार द्वारा आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय पदयात्रा ‘यूनिटी मार्च’ में शामिल होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

यह पदयात्रा युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक गुजरात के करमसद से केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आयोजित की गई। कुल 150 किलोमीटर की इस ऐतिहासिक यात्रा में देशभर से चुने गए 150 युवाओं को आमंत्रित किया गया था, जिनमें राजस्थान की ओर से मनीष दवे शामिल हुए।

10 दिनों तक चली पदयात्रा में मनीष दवे ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों और शहरों में उनका स्वागत किया गया और स्थानीय लोगों ने प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की। यात्रा पूरी होने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने फोन पर बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

यात्रा पूर्ण कर वायुयान से गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि मनीष दवे जिले और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सी.पी. कृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित थे। इस दौरान मनीष दवे सहित देशभर के 150 पदयात्रियों ने सभी विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात की और समूह फोटो भी लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni

Share this story