राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
WhatsApp Channel Join Now
राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार


राजसमंद, 27 मार्च (हि.स.)। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रावत ने प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव न लड़ने के लिए वे पहले ही मना कर चुके थे लेकिन उनकी बात को आगे नहीं पहुंचाया गया। वे किसी भी स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि व्यापार के मद्देनजर उन्हें अगले दो माह विदेश यात्रा पर रहना है, जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारी को दे दी थी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल विधायक रहने के दौरान कई विकास कार्य कराने पर भी इस विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें पसंद नहीं किया, ऐसे में वे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनकर जनता के पास कैसे जा सकते हैं, यह नैतिक रूप से भी उचित नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story