चौरासी विधायक राजकुमार रोत होंगे भारत आदिवासी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार

चौरासी विधायक राजकुमार रोत होंगे भारत आदिवासी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
चौरासी विधायक राजकुमार रोत होंगे भारत आदिवासी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार


डूंगरपुर, 10 मार्च (हि.स.)। भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, जिसमें चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के वर्तमान विधायक राजकुमार रोत को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके उक्त जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आदिवासी जनप्रतिनिधि सिलेक्शन प्रणाली के तहत 6 मार्च को भारत आदिवासी पार्टी के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें लोकसभा उम्मीदवार चयन को लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई गई थी। सात मार्च को हुई मतगणना में चौरासी विधायक राजकुमार रोत को सर्वाधिक 177 मत मिले थे। जिसके बाद रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने विधायक राजकुमार रोत को बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story