लालगढ़ कारखाना पर राजेश कुमार को मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार
बीकानेर, 31 दिसंबर (हि.स.)। लालगढ कारखाना पर कर्मचारियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों की सराहना के क्रम में बुधवार काे मासिक “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार योजना के अंतर्गत को राजेश कुमार, जूनियर इंजीनियर को 'मैन ऑफ द मंथ' सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल द्वारा यह पुरस्कार राजेश कुमार को उनके द्वारा स्व-आवंटित दायित्वों के अतिरिक्त सेंटर पीवट शैकल लॉक की समस्या के प्रभावी समाधान एवं एंडोस्कोपी कैमरा अरेंजमेंट विकसित कर कार्य निष्पादन में नवाचार प्रदर्शित करने, साथ ही रेलसेवा के प्रति उनके समर्पण, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने राजेश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रेलकर्मियों के प्रयास संगठन की कार्यक्षमता बढ़ाने के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध होते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

