नेट-थियेट पर राजस्थानी लोक नृत्य

WhatsApp Channel Join Now
नेट-थियेट पर राजस्थानी लोक नृत्य


जयपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूजिक की ओर से विजयदशमी के पर्व पर राजस्थानी लोक नृत्यों की ऐसी छटा बिखेरी की राजस्थान की माटी की खुशबू ने सतरंगी इंद्रधनुष परिलक्षित कर राजस्थान की संस्कृति को पेश किया।

नेटथियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के प्रसिद्ध लोकगीत बाजे छ नौबत बाजा महाराज डिग्गीपुरी का राजा पर मनोहारी नृत्य से की । इसके बाद उन्होंने लोकनृत्य टूटे बाजूबंद री लूम लट उलझी उलझी जाए और अंत में राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य कालबेलिया काल्यो कूद पड्यो मेला में साइकिल पंचर कर ल्यायो को देखकर दर्शक मस्ती से झूम उठे ।

कथक नृत्य गुरु श्वेता गर्ग के निर्देशन में रक्षिता शेखावत, अन्वी जैन, रूपल राठी और किया तिवारी ने लोक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को आनंदित किया।

कार्यक्रम में यूएस से पधारे के एंड्रयू बेल और इसाबेल लिंडहाइमर राजस्थानी लोक नृत्यों का आनंद लिया और साथ में नृत्य भी किया । उन्होंने खुश खरीद के देवेंद्र सिंघवी की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story