झमाझम बारिश से फिर तरबतर होगा राजस्थान
जयपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून के सक्रिय रहने की सम्भावना जताई है। इसके प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा उदयपुर एवं कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में आगामी 4-5 दिन बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। रविवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के रुपाहेली में 43 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़ के रायपुर में 36 और करौली में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कमी के चलते प्रदेश के कई शहरों के पारे में उछाल आया है। 41.3 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 29.8 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर का पारा भी 40 पार रहा।
शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जयपुर , झालावाड़ व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश गंगधार झालावाड़ में 87 मिमी, मौजमाबाद जयपुर में 86 मिमी एवं डीग भरतपुर में 66 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के ओसियां, जोधपुर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर का पारा बढ़ा, दिनभर उमस-गर्मी, शाम को बारिश
जयपुर में दिनभर उमस-गर्मी से आमजन परेशान नजर आए। बादलों के बीच से दिनभर सूरज की आंखमिचौली चलती रही। शाम को अचानक मौसम बदला और काले घने बादल छाने के साथ शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। जयपुर के दिन और रात के पारे में 2 डिग्री से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।