जल झूलनी एकादशी पर मनाया जायेगा राजस्थान जल महोत्सव
जैसलमेर, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में इस बार मानसूनी बारिश से जलाशयों में जल की अच्छी आवक हुई है। इससे सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ चहुंमुखी विकास होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को जलझूलनी (देवझूलनी) एकादशी के पर्व पर राजस्थान जल महोत्सव-2024 मनाने का कार्यक्रम रखा है। इसके तहत जैसलमेर जिले में ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तर पर जल महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले में राजस्थान जल महोत्सव के बेहतर आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका को ओवरऑल नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अजय सिंह नाथवत विकास अधिकारी जैसलमेर समिति, कनिष्ठ अभियन्ता निर्मल बामणियां जल संसाधन विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को प्रभारी लगाया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि राजस्थान महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार, 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत मूलसागर के अमृत सरोवर आलाजी का मन्दिर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जल महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी प्रशानिक तैयारियां पूरी कर दी गई है। वही ब्लॉक स्तर पर सबसे बडे तालाब पर तथा ग्राम स्तर पर तालाब पर जल महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, काश्तकारों, महिलाओं आमनागरिको, संस्थाओं, मीडियां प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्हाेंने बताया कि जल महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही जल संग्रहण एवं जल मितव्ययता के बारे में चर्चा की जायेगी। इस दौरान अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई जायेगी। वर्षाती जल से भरे हुए जलाशयों पर स्थानीय महिलाओं द्वारा पूजा की जायेगी वही भजन कीर्तन करेंगी। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे।
उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की वे ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के जल महोत्सव के कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन करावे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें।
भू जल वैज्ञानिक डॉ. एन.डी. ईणखिया ने बताया कि जल महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अटल भू जल योजना के तहत आलाजी का तालाब मूलसागर में अटल जल सखी रैली का आयोजन शनिवार, 14 सितम्बर को प्रातः 09 बजे किया जायेगा वहीं अटल कठपूतली का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।