राजस्थान विश्वविद्यालय महिला टीम ने अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई



जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। कलिंग प्रौद्योगिक संस्था भुवनेश्वर में 10 से 18 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता में गत वर्ष की कांस्य पदक विजेता टीम महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वडोदरा को आठ विकेट से हराकर अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

इससे पूर्व 11 मार्च को राजस्थान विश्वविद्यालय ने डॉ. बी.ए.एम. विश्वविद्यालय, औरंगाबाद को 10 विकेट, 13 मार्च को एस.आर.टी.एम. विश्वविद्यालय, नांदेड को 10 विकेट तथा 14 मार्च को गोवा विश्वविद्यालय, गोवा को 51 रन से हराया।

कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन तथा डॉ. प्रमोद सिंह, सचिव, खेल बोर्ड द्वारा पूरी क्रिकेट टीम को अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने पर बधाई तथा आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story