राजस्थान विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे शैक्षणिक गतिविधियां

राजस्थान विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे शैक्षणिक गतिविधियां
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे शैक्षणिक गतिविधियां


जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय मिलकर अकादमिक कार्य करेंगे। शुक्रवार को दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में हुई।

संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे और राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच वैदिक और दार्शनिक अध्ययन, शोध, भाषाई अध्ययन, शैक्षणिक कार्यक्रम, खेल और छात्रों के आदान प्रदान को लेकर बातचीत की। जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान दर्शन विभागाध्यक्ष शास्त्री कोसलेंद्रदास, वेद विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा और उप कुलसचिव डॉ. जेएन विजय उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story