तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एसके सिंह की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता

WhatsApp Channel Join Now
तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एसके सिंह की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के.सिंह ने नवनियुक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता की और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की इस अवसर पर प्रो.सिंह ने राज्यपाल को आरटीयू की वर्तमान एवं आगामी कार्य योजनाओं से अवगत कराया।

भेंटवार्ता के दौरान प्रो. सिंह नें कहा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार, समन्वित विकास, कुशल अकादमिक प्रबंधन, विद्यार्थिओं के चहुंमुखी कौशल विकास और सर्वश्रेष्ठ अकादमिक दक्षता के निर्माण के साथ त्वरित विकास की लक्ष्य पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है, जिससे फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर गुणात्मक माहौल विकसित हुआ हैं।तकनीकी शिक्षा के सशक्तिकरण, विश्वविद्यालय के सु़द्धढ़ीकरण, संस्थागत उत्कृष्टता, विद्यार्थियों के कौशल संवर्धन के साथ राजस्थान में तकनीकी शिक्षा के आधारस्तंभ के रूप में आरटीयू निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। असंख्य युवा विद्यार्थी आरटीयू की शैक्षिक नीतियों का लाभ उठा रहे हैं, जिससे प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल विकसित हुआ है जिसके फलस्वरूप देश और प्रदेश के युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आकर्षित हो रहे है । विगत वर्षो में विश्वविद्यालय द्वारा क्रियान्वित असंख्य नवाचारो के माध्यम से आरटीयू नें राष्ट्रीय स्तर पर असंख्य उपलब्धियां दर्ज की हैं। अकादमिक उत्कृष्टता और राजस्थान प्रदेश में प्रौद्योगिकी के वैश्विक माहौल के निर्माण के साथ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रदेश में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है, जिससे हमारे युवा विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और प्रदेश की तकनीकी शिक्षा ने राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट ख्याति अर्जित की हैं। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. एसके सिंह की राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से यह शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story