स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-17 कैटेगरी में राजस्थान टीम को मिला रजत पदक

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-17 कैटेगरी में राजस्थान टीम को मिला रजत पदक


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। 68वीं स्कूली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-17 कैटेगरी में राजस्थान टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 9 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल में हरियाणा और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि हरियाणा ने 13 अंकों से राजस्थान को हरा दिया लेकिन राजस्थान टीम के खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा। प्री क्वार्टर में राजस्थान टीम ने केवीएस को तीन अंकों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद केरला टीम को 32 अंकों की बडी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई। राजस्थान कबड्डी टीम में विशाल चौधरी, मुकेश, बीरबल, आशीष, मोहित, वीरेंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया।

एसएआई एसटीसी जयपुर सेंटर के कबड्डी कोच राहुल कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए टीम भावना और खेल भावना ज़रूरी है। यहां खिलाड़ियों में खेल के दांव पेच सिखाने के साथ उनको एकता और सहयोग की भावना भी सिखाई जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story